फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा तट पर शनिवार की शाम को मछली मारते समय डेंगी से मछुआरा नदी में गिर गया. साथी किसी तरह से बच गया. दूसरे दिन उसका शव दो मीटर दूर बालू के टीले के पास मिला. उधर, चैनरामबाबा सरोवर में एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई.