Nagwa's Ramlila enters 101st year: Narada Moh was staged during Ramlila.

नगवा के रामलीला का 101 वें वर्ष में प्रवेश: रामलीला के दौरान नारद मोह का हुआ मंचन

नारद कन्या के हाथ को देखकर मोहित हो जाते हैं. नारद ने विष्णु से प्रार्थना कर सुंदर रूप की मांग करते हैं. इस पर भगवान विष्णु ने उन्हें बंदर का रूप दे दिया. जब नारद को पता चला कि विष्णु ने बंदर का रूप दिया है तो वे क्रोधित होकर विष्णु को श्राप दे देते हैं.