देश दुनिया पाकिस्तानी सैनिकों को नाको चने चबवाने वाले वीर की बेवा की हसरतें अधूरी रह गईं वे कई बार रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जाकर मिलीं भी थी. आश्वासन भी मिला था, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और उनकी यह हसरत अधूरी रह गयी.