सुगंधा जनसेवा संस्थान एवं शक्ति स्वरूपा स्वयं सहायता समूह द्वारा देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर देश प्रदेश की सुरक्षा,अखण्डता और शांतिव्यवस्था कर्तव्य वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और दिन रात मुस्तैदी से सेवा में डटे हुए सेना,पैरामिलिट्री फ़ोर्स,प्रदेश पुलिस के जाबांज सुरक्षा कर्मियों की सलामती के लिये आज ग्राम जेठवार सिकंदरपुर में 1101 दीप जलाकर एक दीप जवानों के नाम दीप यज्ञ का आयोजन किया गया.