करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र के गोडउर, हरदासपुर, दुबिहां व कमसडी गांव में पुलिस व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा रैपिड एक्शन फोर्स ने आचार संहिता के पालन में किसी अनहोनी के मद्देनजर ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने एवं असामाजिक तत्त्वों के दिल में धमक कायम करने हेतु रोड व गलियो मे फ्लैग मार्च किया.
Tag: दुबिंहा
भले ही केंद्र सरकार ने शादी वाले घरों में ढाई लाख रुपये अपने खाते से निकालने के आदेश जारी कर दिए हों, लेकिन बैंकों में स्थिति लाख कोशिशों के बाद भी बदल नहीं पा रही है. जिनके घर 30 नवम्बर को ही शादी थी, उनको भी चार हज़ार रुपये देकर टरकाने का प्रयास किया जाता रहा. कहा जा रहा था कि बैंकों के पास करेंसी नहीं है.
परिवर्तन यात्रा का बलिया जनपद से गाजीपुर में प्रवेश करते ही विशाल सिंह चंचल सदस्य विधान परिषद, भाजपा नेता डॉ. मुकेश सिंह निदेशक वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल एवं ट्रामा सेण्टर सैदपुर, आनन्द राय मुन्ना, वीरेन्द्र राय, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, विजय शंकर राय, राजेन्द्र निषाद, राम प्रताप सिंह पिंटू समेत हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया.