जिला जवार, बैरिया, राजनीति कटान का हाल देखने पहुँचे विधायक, अधिकारियों से की बात कहा सरकार नही चाहती दियरांचल का कटान रुके. पिछले साल गोपालनगर टाड़ी पर चार करोड़ रुपये की लागत से कराए गए कटान रोधी कार्य सरयू नदी में विलीन हो जाने को भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया.