Front Page, खेती-बारी, जिला जवार, बलिया शहर बलिया डीएम ने ड्रोन वैन को रवाना किया, कम खर्च और कम समय में होगा नैनो खाद और कीटनाशकों का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी तथा अन्य कीटनाशक दवाओं का कम समय और कम लागत में छिड़काव करके अच्छी पैदावार प्राप्त किया जा सकता है.