Tag: जर्जर संड़क
सिकन्दरपुर बस स्टेशन रोड से थाने तक जाने वाली नहर मार्ग की जर्जर स्थित व जल निकासी न होने से हुए जलजमाव पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. वरिष्ठ नेता डॉ. उमेश चंद के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं, छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने पानी और कीचड़ से लबालब सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.डॉ. उमेश चंद ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है. जबकि स्थिति यह है कि जर्जर सड़कें तथा जलनिकासी के अभाव में जलजमाव विकास के सारे दावे को खोखला साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जलनिकासी का संकट वर्षों से है.