Tag: जनता
सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा है चुनाव में वोट डालना अपना सभी का अधिकार है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे , इसका आप सभी लोगों के ध्यान रखना है. अगर कहीं किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी का अंदेशा है, तो आप लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई होगा. अगर चुनाव में कोई व्यवधान डालेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप सभी लोग समय से आकर के अपना मत का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी वोट की मताधिकार के बारे में समझाये. वोट डालना सभी लोगों के लिए जरूरी है.