Tag: छितौनी गांव
पत्रक में आरोप लगाया की ग्राम सभा छितौनी में अराजी न 632 से होते हुये आम रास्ता मुख्य मार्ग से जुड़ता था जो सदियों से चला आ रहा था. उक्त रास्ते से सैकड़ों पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के लोगों का आना जाना रहता था. इस रास्ते को रोक दिया गया है. अराजक तत्वों द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है. अराजक तत्वों एवम भू माफियाओं द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.