CRIME डायरी, जिला जवार तहसील गेट पर पकड़ी गई चेन स्नेचर गैंग की महिलाएं, सभी पुलिस के हवाले तहसील गेट पर पकड़ी गई चेन स्नेचर गैंग की महिलाएं, सभी पुलिस के हवाले बलिया. तहसील गेट के पास सोमवार को दोपहर ढाई बजे के आसपास ईरिक्शा में यात्रा के कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन खींचने पर हंगामा हुआ.