Tag: चेकिंग
पूछताछ करने पर वाहन चालक ने बताया कि यह देसी शराब शिवपुर दियर नंबरी के लाइसेंसी दुकान पर जा रहा है. लेकिन कागजात मांगे जाने पर 100 पेटी का ही कागजात दिखाया. बाद बाकी 50 पेटी का कागजात रेवती क्षेत्र के किसी दुकान के नाम का था. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 50 पेटी शराब का कागजात रेवती थाना क्षेत्र के दुकान के नाम का है. अतः गलत रूट से शराब ले जाने को अवैध माना जाएगा. फिलहाल दुबहड़ पुलिस ने मैजिक एवं शराब सहित चालक को हिरासत में लेकर अगली विधिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सुझाव मांगा है.
थाना क्षेत्र के लगन टोला ढाला से आगे बरतर चौराहे के पास थाना आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम मे तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग के दौरान 02 अन्तर्गतराज्यीय वाहन चोरों राहुल कुमार मांझी पुत्र कन्हैया मांझी निवासी मांझी दुर्गापुर थाना मांझी व बृजेश कुमार पुत्र नन्द कुमार मल्लाह निवासी मांझी दुर्गापुर थाना माझी जनपद छपरा बिहार को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तगण को चेकिंग के दौरान वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तगण मुड़ कर भागने लगे. पुलिस को शंका होने पर मौजूद पुलिस वालो ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया. अभियुक्तगण से नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन कुमार पासवान पुत्र राजकुमार पासवान निवासी चांददियर थाना बैरिया,सोनू कुमार पासवान पुत्र सुग्रीव पासवान निवासी लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी, इन्द्रजीत पासवान पुत्र हरिवंश प्रसाद निवासी सुकरौली थाना दोकटी बताये.