Ballia News; स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस का होगा आयोजन

खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन के समन्वय से हर घर तिरंगा अभियान 2024 एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बालक/बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन 15 अगस्त को प्रातः 07:15 बजे स्टेडियम से किया जायेगा.

क्रास कन्ट्री रेस में बृजेश व संध्या विजेता

बालक वर्ग की 5 किलोमीटर व बालिका वर्ग की 2.5 किलोमीटर की दौड़ जिला कारागार, एन सी सी तिराहा होकर तिखमपुर रोड पर आयोजित की गयी. बालक वर्ग में बृजेश कुमार साहनी प्रथम, अमरजीत निषाद द्वितीय, शैलेष कुमार तृतीय, अरुण कुमार चतुर्थ, सोनू पासवान पंचम और अनूप कुमार यादव छठें स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में संध्या यादव प्रथम, निक्की यादव द्वितीय, नेहा यादव तृतीय, स्नेहा यादव चतुर्थ, सोनी ठाकुर पंचम व राजश्री छठवें स्थान पर रही.