
Tag: कृषि मंत्री








मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. आज भी यहां आसपास के कई जिलों के छात्र पढ़ने-लिखने आते हैं. हालांकि यह कालेज अब बुढ़ा गया है. अब जरूरत है इसे नया कलेवर देने की. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार टीडी कालेज के छात्र संघ का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह कालेज ने सुंदरीकरण के लिए न सिर्फ अपनी तरफ 25 लाख रुपये देने की घोषणा की अपितु सांसद भरत सिंह से भी 25 लाख रुपये के योगदान दिलवाया.
