Tag: कालेज
पी डी इंटर कॉलेज गायघाट में पूर्व मंत्री स्व बच्चा पाठक की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजनीतिक दलों का अनोखा संगम दिखा. श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वर्गीय पाठक को पार्टी से ऊपर उठकर सब के सुख दुख में शामिल रहने वाला राजनीतिक व्यक्ति बताया. श्री चौधरी ने कहा कि मैं जब तक जीऊंगा उनके राजनीति को आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा.
केतकी सिंह ने सीएम को बताया की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में एक भी राजकीय महाविद्यालय नहीं हैं इसलिए क्षेत्र में राजकीय महिला डिग्री कालेज की स्थापना कर दिया जाए तो बालिकाओं को उच्च शिक्षा में लाभ मिलेगा. दियराचंल के इलाके में उच्च प्राथमिक विद्यालयों को हाईस्कूल व इंटर तक की पढ़ाई के लिए उच्चीकृत करने की मांग किया.
नितान्त दियरांचल में संसारटोला, जहां उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसी जगह पर बुधवार को इण्टर कॉलेज की आधारशिला रखी गई. क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पं. रवीन्द्र चौबे ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच यजमान बने विद्यालय के संस्थापक व प्रबन्धक कृष्णा यादव से आधार शिला रखवा कर पूजन अर्चन कराया.
शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा का निर्माणाधीन भवन तत्काल कम्पलीट करके लोकार्पित किया जाए. इसी उद्देश्य से सोमवार को मंगल पांडेय विचार मंच के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बच्चालाल को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम जानबूझकर भवन निर्माण में विलंब कर रही है. विभाग कोई न कोई बहाना बना कर इस मामले को टालता जा रहा है, जबकि महिला महाविद्यालय की छात्राएं शहीद मंगल पांडेय स्मारक के एक कमरे में एक दशक से पढ़ने को मजबूर हैं.