बांसडीह तहसील क्षेत्र के उदहां गांव में बुलडोजर से निर्माण कार्य गिराने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान के आने के बाद एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने बताया कि ग्राम उदहां, परगना खरीद के राजस्व अभिलेख में अंकित खाता संख्या 360 के आराजी नम्बर 618 शौर्य स्थान के रूप में सुरक्षित है. यहां अतिक्रमण करके पिछले दो-तीन दिनों से नवनिर्माण किया जा रहा था.
Tag: कार्यकर्ता
बैठक के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के सरकार तानाशाह के रूप में सरकार चला रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में किसान, युवा महिलाएं, महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र को आम जनमानस के समक्ष रखा. बैठक में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. साथ ही नारे लगे- मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं.