जिला जवार सत्यापन के बाद पहले चरण 37244 किसानों का ही कर्ज माफ हो पाएगा किसान ऋण मोचक योजना के तहत जिले के 37244 किसानों का डाटा सम्बंधित तहसील के एसडीएम व तहसीलदार को सत्यापन के लिए दे दिया गया है.
जिला जवार कर्ज माफी के लिए जरूरी है बैंक खाता आधार से लिंक हो ऋण माफी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फसली ऋण मोचन योजना से समन्धित बैंकों के जिला समन्वयक के साथ सीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
जिला जवार बैंक खाते से आधार लिंक आज करा लें किसान प्रदेश सरकार की ऋण माफी योजना के तहत पहले चरण में लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए बैंक से आधार लिंक कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है.