15 अगस्त तक कबड्डी टीमें करा लें पंजीकरण

जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में जनपदीय कबड्डी चैम्पियनशीप 2016 (महिला/पुरूष) अगस्त के तीसरे सप्ताह में होना सुनिश्चित हुआ है. जनपद की जो कबड्डी टीमें प्रतिभाग करना चाहती हैं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ गुप्ता से अनिल सीमेन्ट सप्लायर, शीश महल पर सम्पर्क कर फॉर्म प्राप्त कर 15 अगस्त तक पंजीकरण करा लें.