मुरलीछपरा के प्राथमिक विद्यालय पकड़ीतर के प्रधानाध्यापक रामध्यान राम ने विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित प्रार्थनापत्र में प्राथमिक विद्यालय दलनछपरा नम्बर दो के प्रधानाध्यापक श्रीकान्त नारायण सिंह द्वारा कूटरचित ढ़ंग से एमडीएम खाते से लगभग दो लाख 35 हजार तथा एसएमसी खाते से लगभग एक लाख चार हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. श्री राम ने इस मामले में जांच व कार्रवाई की मांग की है.