Tag: उर्स
नगर के सिंचाई विभाग कॉलोनी परिसर स्थित बाबा के दरगाह से जुलूस निकाला गया गया. यह जुलूस नगर के ब्रह्म स्थान, मुंसफी तिराहा, डाक बंगला रोड तथा प्यारेलाल चौराहा होते हुए दरगाह पर पहुंचा. सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक हजरत सैयद बाबा का सालाना उर्स मुबारक रविवार को दरगाह से चादर व गागर का भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता की जीती जागती झलक देखी गई.