अनुसूचित जाति के बेरोजगारों का इंटरव्यू 20 को

वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 20 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बलिया में होगा. योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र जमा करने वाले व्यक्ति अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बलिया में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों. यह जानकारी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग शिवलाल ने दी.

आप भी पा सकते हैं समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन, अगर……

हस्तशिल्पियों के जीवन स्तर व उनकी आर्थिक स्थिति में गुणात्मक सुधार लाने तथा पारम्परिक कलाओं को अक्षुण्य बनाए रखने अखिलेश यादव की सरकार प्रतिबद्ध है. चालू वित्तिय वर्ष 2016-17 में समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना लागू की गई है. इस योजना के अन्तर्गत चयनित हस्तशिल्पी को पांच सौ रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी.