घायल युवक की इलाज के दौरान वाराणसी के अस्पताल में मौत

रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से मंगलवार के दिन घायल युवक की मौत बुधवार के दिन इलाज के दौरान वाराणसी में हो गयी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर की पेट दर्द के बाद इलाज के दौरान मौत, सामान्य चिकित्सीय सेवा न मिलने से मरीजों में अफरा-तफरी मची

अस्पताल की डीपीएम श्रीमती लीलावती वर्मा की बीती रात करीब 2 बजे पेट दर्द के कारण इलाज के दौरान 35 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू थी. सामान्य चिकित्सीय सेवा न मिलने से मरीजों में अफरा-तफरी मची हुई थी.

सांकेतिक चित्र

मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की छपरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

एसएचओ शिव शंकर सिंह के अनुसार 15 मार्च की रात परमानंद बिंद के छोटे पुत्र मुन्ना की रामभजू बिंद ने पिटाई कर दी थी. परमानंद बिंद उलाहना देने के लिए रामभजू बिंद के दरवाजे पर गए. जहां राम भजू बिंद, रामायण बिंद व शेखर बिंद ने परमानंद बिंद को लाठी डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था.

साइकिल सवार छात्रा को डंफर ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस डम्फर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फेफना थाना के गौरा निवासी कृतिका सिंह 22 वर्ष पुत्री विनोद सिंह मां कात्यानी कोचिंग सेंटर से पढ़ के साइकिल से घर जा रही थी गौरा की तरफ से मिट्टी से लदी डम्फर ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर मारकर डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया.