सीमा पर अतिरिक्त बलों की हो रही तैनाती, भारत-नेपाल की मुख्य नाकाओं सहित पगडंडियो पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की ली जा रही है, एसएसबी की ओर से मोर्चा संभाल लेने से इलाके में सक्रिय तस्करों के भी पांव उखड़ने लगे हैं. ठूठीबारी (नेपाल) से अरुण वर्मा की रिपोर्ट