सेवा संस्थान का आंगन 3 नवम्बर की शाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरे से सजेगा. सेवा संस्थान व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से कवि व शायर जुटेंगे. संस्थान के अध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.