जिला जवार रेवती में अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी के समापन पर दी गयी विविध जानकारियां विकास खण्ड कार्यालय के ड्वाकरा हाल में चल रहे तीन दिवसीय अंत्योदय मेला, प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ
जिला जवार मनियर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी शुरू जनसामान्य से परिचित कराने के उद्देश्य से गुरुवार को विकास खंड मनियर में तीन दिवसीय “अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी “का शुभारंभ किया गया.