विधायक ने की जांच, बंद मिला स्कूल, BSA ने की कार्यवाई

बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय रामपुर महावल के प्रधानाध्यापक को बीएसए सुबास गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं दो शिक्षिका तथा चार शिक्षा मित्रों के एक दिन का वेतन/मानदेय से काटने का निर्देश दिया गया है. यह कार्रवाई नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल के साथ विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद बीएसए ने की है.

बलिया नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल को सोमवार को 10.50 के लगभग ग्रामीणों ने फोन किया कि विद्यालय बंद हो गया है. विधायक सूचना पर सवा 11 बजे विद्यालय पहुंच गए. जांच करने पर शिकायत सही मिली. इसके बाद बीएसए भी पहुंच गये. विधायक और बीएसए से ग्रामीणों ने बताया कि यह रोज की बात है. विद्यालय न तो समय से खुलता है न बंद होता है. विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बेसिक शिक्षा बेतहर हो. इस दिशा में अनेक कार्य हो रहे है. बावजूद इसके ऐसी लापरवाही अक्षम्य है. उन्होंने बीएसए को निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षकों पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए.

बीएसए सुबास गुप्ता ने प्रधानाध्यापक जुबैर अहमद को सस्पेंड कर दिया. साथ ही सहायक अध्यापक तमन्ना परवीन व दीपिका सिंह तथा शिक्षामित्र किरण, शिवकुमार, अनीता पांडेय व विजय लक्ष्मी दुबे का एक दिन के वेतन/मानदेय की कटौती करने का आदेश दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’