प्रख्यात अभिनेता ओमपुरी के निधन से रंगकर्मी मर्माहत

बलिया। मशहूर अभिनेता ओमपुरी के आकस्मिक  निधन  पर जिले के रंगकर्मी मर्माहत है. रंगमंच  से  लेकर फिल्म जगत तक अपने दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले महान अभिनेता ओमपुरी का निधन 6 जनवरी को हार्ट अटैक  से हो गया. यह खबर  सुनते ही रंगकर्मियों मे  शोक की लहर दौड़ गई. संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के आर्य समाज रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर दो मिनट का मौन  रखकर रंगकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में आशीष त्रिवेदी, ओम प्रकाश, अमित  पाण्डेय, राजेश, पंकज , राजू  आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’