जिले में कार्यभार ग्रहण बाद पहली बार बीईओ के साथ बीएसए ने की बैठक

जिले में कार्यभार ग्रहण बाद पहली बार बीईओ के साथ बीएसए ने की बैठक
जर्जर स्कूल भवनों को तत्काल कराएं ध्वस्त: बीएसए
निर्धारित समयावधि में बलिया को बनाना है निपुण

 

बलिया. बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में जर्जर विद्यालय भवनों में कक्षाएं नहीं चलनी चाहिए. विद्यालय परिसर साफ-सुथरे होने चाहिए. कहीं भी घास, झाड़ियां हो तो उसे तत्काल साफ करा दें.
बीएसए शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय परिसर में स्थित सभाकक्ष में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ पहली बार बैठक कर रहे थे.उन्होंने कहा कि जहां भी जर्जर विद्यालय भवन हो, उनका मूल्यांकन कराकर तत्काल ध्वस्त कराया जाए.इस बात का विशेष ध्यान रहे कि कोई भी बच्चा जर्जर भवनों के आसपास न जाए.उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. झाड़ियों आदि को तुरंत कटवाने के निर्देश दिए, कहा कि उनमें सर्प आदि छिप सकते हैं.
निपुण भारत मिशन की चर्चा करते हुए बीएसए ने कहा कि निपुण लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में अवश्य ही प्राप्त करना है. विद्यालयों में शिक्षक संदर्शिका, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, प्रिंट-रिच मैटेरियल, टीचर लर्निंग मैटेरियल आदि का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त कराने, प्रत्येक ब्लॉक से पांच सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के आदि के निर्देश दिए गए.
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डीपी सिंह, आरपी सिंह, पवन सिंह, रमेश श्रीवास्तव, मानवेंद्र पांडे, हिमांशु मिश्र, रत्नशंकर पांडे, मनोज सिंह, लोकेश मिश्र, पंकज मिश्र के अलावा जिला समन्वयक सत्येंद्र राय, ओपी सिंह, सौरभ गुप्त आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’