बांसडीह में बैंक अधिकारियों का पुतला फूंक आक्रोश जताया

बांसडीह (बलिया)। नोट बंदी के अड़तीस दिनों बाद भी बांसडीह नगर में स्थित बैंकों में लोगों को पैसे की निकासी को लेकर हो रही भारी कठिनाइयों से आक्रोशित व्यापारियों एवं नेताओं ने युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में बांसडीह बड़ी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष बैंक के आला अधिकारियों का पुतला फूंका.

उपस्थित लोगों ने बताया की बैंकों में सुबह पांच बजे से इतनी ठंड में लाइन लगाने के बावजूद भी जरूरत का पैसा नहीं मिल पा रहा है. प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की बैंकों में रसूखदार लोगों को कोई दिक्कत पैसे लेने में नहीं हो रही है, जबकि गरीब एवं आम आदमी इस भयंकर ठंड में लाइन लग रहा है एवं बैंक के अधिकारी पैसे की कमी का रोना रो रहे है. बांसडीह नगर में स्थित एटीएम बंद रहते है. बांसडीह स्थित स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक व डाकघर व सीएसपी सहित सभी बैंकों में पैसे का रोना बताया जा रहा है, जबकि रसूखदारों के लिए कोई नियम लागू नहीं है. पुतला फूंकने वालों में अवनीश पांडेय, मुंजी कुमार, शमशुल हक अंसारी, सुनील गुप्ता, राज खान, मनीष गुप्ता, अनूप तिवारी, ब्रजेश भारती आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’