नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के जुड़नपुर गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अपने नवविवाहिता पत्नी के चाकू से गोदकर हत्या कर ससुराल पहुंच युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. युवक मनीष की पत्नी संध्या मायके में रह कर किसी परीक्षा की तैयारी करती थी. सुबह-सुबह वह कोचिंग जा रही थी कि पति ने रास्ते में ही घटना को अंजाम देकर ससुराल पहुंच गया और अपने उपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. बचाने के प्रयास में युवक की सास दुलारी देवी भी झुलस गई. युवक व उसकी सास को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
http://https://youtu.be/T0XrfxXawvk
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. घटना को अंजाम देने वाला युवक उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय गांव के कुसहीं टोला का निवासी बताया जा रहा है. युवक व उसकी सास का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.