रसड़ा के कोटवारी की खुली बैठक में सोशल आडिट

रसड़ा ( बलिया) | क्षेत्र के कोटवारी स्थित  प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट टीम ने बृहस्पतिवार को गांव की खुली बैठक में पिछले वर्ष नरेगा से  कराये गये कार्यों एवं बनाये गये आवास की समीक्षा की.

इसके पूर्व नगरा ब्लाक के कोआर्डिनेटर दिवाकर सिंह के नेतृत्व में टीम नंबर पांच के सदस्य संजय कुमार सिंह, रवीन्द्र नाथ, अनिल चौरसिया, तेज बहादुर यादव, संध्या यादव ने नरेगा एवं आवास का स्थलीय निरिक्षण किया. इस दौरान अधिकांश आवास पूर्णतया सही पाये गये. नरेगा मजदूरों को भुगतान के विषय में भी जानकारियां ली. इस मौके पर राजेश गुप्ता, सियाराम चौहान,  बिशुन राम, लालचन्द राम, संतोष कुमार, मुमताज, विनोद राम, इरशाद, छोटेलाल राजभर, राजू, राशिदा, चन्दा देवी, खलील आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’