दादर महाविद्यालय में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली ‘मिशन लाइफ’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Organizing various programs under the environment friendly lifestyle 'Mission Life' in Dadar College
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दादर महाविद्यालय में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली ‘मिशन लाइफ‘ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया में आज दिनाँक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली ‘मिशन लाइफ’ के अंतर्गत जन सहभागिता एवं संवेदीकरण हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान ने पर्यावरण जागरूकता पर निकली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सिकंदरपुर – नगरा मुख्य मार्ग से होते हुये लखनापार चौराहे गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों, छात्र एवं ग्रामीणों ने भाग लिया.

रैली के पश्चात् महाविद्यालय के कक्ष संख्या 13 में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मिशन लाइफ के तहत लाइफ प्रतिज्ञा (शपथ ) सभी को दिलाई गई. स्वयं सेवियों, छात्रों आदि ने पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। तत्पश्चात प्राचार्य जी ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला.

अन्त में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमाकांत यादव ने सभी का आभार प्रकट किया और सभी को पौध रोपण के लिये आमंत्रित किया. प्राचार्य जी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर बड़ी संख्या में पौध रोपण किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे. उपरोक्त सूचना कार्यक्रम अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सच्चिदानन्द मिश्र ने दी.