32 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार दुबहर पुलिस को मिली सफलता

Dubhar police got success by arresting a smuggler with 32 cases of illegal liquor
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

32 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार दुबहर पुलिस को मिली सफलता

दुबहर, बलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया बैरिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग एनएच 31 की जनाड़ी तिराहे से शनिवार की रात को मुखबिर की सूचना पर एक टाटा बोलेरो को पकड़ा गया जिसमें 32 पेटी शराब बरामद की गई. वही मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया. वही पकड़े गए टाटा बोलेरो को सील कर दिया गया.

अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा हमराहियों संग क्षेत्र में गस्त लगा रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक टाटा बोलेरो में अवैध शराब लादकर बिहार भेजा जा रहा है जिसे अपने हमराही व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अजय यादव अपने हमराहियों की संयुक्त टीम द्वारा टाटा बोलेरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पकड़े गए टाटा बोलेरो में 32 पेटी पाउच फ्रूटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं ग्राम सभा मून छपरा थाना रेवती निवासी कृष्णा माली पुत्र जनार्दन माली पकड़ा गया.

पूछताछ में बताया कि होलसेलर संगीता देवी उनके गोदाम के कर्मचारी क्षीतेश्वर जायसवाल के मिलीभगत से ऊंचे दाम पर सीधे होलसेलर से खरीद कर और बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर भेजता हूं. इस दौरान पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर सीज कर दिया तथा शराब तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट