पर्यावरण संरक्षण विषयक पोस्टर कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Poster art competition on environmental protection was organized
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पर्यावरण संरक्षण विषयक पोस्टर कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डॉ इफ्तेखार के नेतृत्व में चल रही प्रतियोगिता

बलिया. राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक चल रहा है .
शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला अधिकारी बलिया के आदेशानुसार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर तक प्रत्येक दिन पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अंतर्गत जन सहभागिता एवं संवेदीकरण हेतु श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खान के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण विषयक पोस्टर कला प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 80 छात्र-छात्राओं ने चढ़कर हिस्सा लिया .
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने पर्यावरण बचाने के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुए वृक्ष लगाने का सुझाव दिये.

कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बच्चों का दाहिना हाथ उठाकर तथा बाएं हाथ में बच्चों ने अपनी बनाई गई पेंटिंग लेकर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली के अंतर्गत शपथ दिलवाया.

Poster art competition on environmental protection was organized

इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों में अनंत गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, अंचल, रूद्र,नंदिनी सिंह,शिवांश गुप्ता,अनुष्का,आयुषी, अनस खान, आरात्रिका,आकर्षिका, पिंकी प्रजापति,सोनाक्षी, सायमा, आयत गुफरान,मनीषा,अलीशा, सादिया,अनामिका, शब्दिता, शुभम, अभिनव,दीक्षा, विनीत, रुकैया, आराध्या, अंश मिश्रा, दीपक,आदित्य, सिदरा इमाम, आयुष, समृद्धि, निर्मल श्याम, तुलसी श्याम,स्तुति अभिषेक, वेदांश, राजश्री,अनन्या,अनुग्रह, अनुष्का,सादिया परवीन,मुस्कान, निलेश राज, अग्रिम श्री, मान्यता, अनामिका, आस्था,पलक, उत्सव, सिद्धि,श्रेयांश, जानवी, आलोक मिश्रा, आदित्य, अद्वित आनंद, आकर्षिका, सोनाक्षी, साक्षी,आलिया विश्वकर्मा, अभिषेक चौबे, मौसम,आदित्य, विधि प्रताप सिंह,आदित्य, ऐनम खान,ख्वाहिश,अनन्या, याशिका, नव्या, हर्ष मिश्रा,उत्कर्ष,अर्णव, अमन, जारी हैदर, श्लोक ओझा, आदि ने हिस्सा लिया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट