सहतवार के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष को एसडीएम ने दिलाई शपथ

SDM administered oath to the newly elected Nagar Panchayat president of Sahatwar
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष को एसडीएम ने दिलाई शपथ
बड़े पोखरी पर था भव्य समारोह का आयोजन

सहतवार ( बलिया). सहतवार बड़े पोखरे पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी बाँसडीह राजेश कुमार गुप्ता ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उसके बाद नगर पंचायत के 14 वार्ड के नवनिर्वाचित सभी सभासदों की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

वार्ड नंबर 1 से हृदया 2 से शीला 3 राजा बाबू 4 राजेश्वर 5 रंजीत 6 विनय 7 मीना 8 सुमन 9 प्रमीला 10 लक्ष्मण 11 कविता 12 आनन्द 13 निर्मला 14 से सुभाष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण के समय कार्यक्रम स्थल नगर वासियों व नगर पंचायत के आसपास के क्षेत्र से आये सैकड़ों लोगों से खचाखच भरा हुआ था. उत्साहित युवा रुक रुक कर सरिता सिंह जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी थे.
शपथ ग्रहण के बाद सरिता सिंह ने सभी सभासदों को स्वागत करने के बाद कहा कि जिस श्रद्धा और विश्वास के साथ नगर पंचायत के लोगों ने मुझे दोबारा नगर पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी है, मै सभी लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूँगी. उनको किसी प्रकार की सेवा भाव में कोई कमी न हो , इसके लिए हर संभव प्रयास करूँगी. इसके लिए सभी नगरवासियों का सहयोग जरूरी है.
शपथ ग्रहण के समय सुखदेव दास, यशपाल सिंह, टीपी सिंह, राजीव सिंह, पंकज सिंह, डा. हजरत हुसैन, उमेश सिंह, वन्यजीव यादव, दया सिह, ईओ मृदुल कुमार सिंह सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. अन्त में नीरज सिंह “गुड्डू” ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट