खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022 का सफल आयोजन

Khelo India University Games Torch Relay Rally
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022 का सफल आयोजन

बलिया. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 मशाल रिले रैली को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने वीर लोरिक स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, चित्तू पांडे चौराहा और रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद चौक तक गई.

वापसी में यह रैली विशुनिपुर, चित्तू पांडे चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए गंगा बहुउद्देशीय सभागार पहुंची. जहां पर जनपद के प्रमुख मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपद के प्रमुख खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस खेल में जनपद का नेतृत्व कर रहे कुश्ती के खिलाडी राम सिंह यादव और मुकुल मिश्रा को सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने खो-खो के खिलाड़ी प्रीति गुप्ता, पूजा यादव, प्रीति पांडे, प्रियंका पांडे, मीनाक्षी शर्मा,शिवम ,अजीत, हॉकी के खिलाड़ी राज बहादुर यादव, एथलीट सौरभ कुमार राय, कुश्ती के खिलाडी सुरभि सिंह, शूटिंग खिलाड़ी सचिन पाठक, शाश्वत गुप्ता, मुस्कान भट्ट, सैफ रजा, फुटबॉल खिलाड़ी आंचल, नीतू पांडे, निगम, प्रियांशु राय, बास्केटबॉल खिलाड़ी विशाल यादव, वॉलीबॉल खिलाड़ी तेजस्विनी सिंह, कराटे खिलाड़ी गरिमा सिंह को भी सम्मानित किया.
जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य छात्र-छात्राओं से भी आवाहन किया कि वे इस क्षेत्र में आगे आए और अपने जनपद और देश का नाम रोशन करें.
जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी को बधाई दी कि उन्होंने बहुत कम समय में यह सफल कार्यक्रम आयोजित कराया.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव, जिला सहकारिता कमिश्नर नीरज कुमार के अतिरिक्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट