एसडीएम दीपशिखा ने नगर निकाय के बूथों का किया निरीक्षण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर (बलिया). नगर निकाय के सम्भावित चुनाव के मद्देनजर स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही हैं. इस बीच उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर दीप शिखा सिंह ने मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत का भ्रमण कर सभी बूथों का जायजा ले कर सन्तोष व्यक्त किया.

भ्रमण के दौरान वह स्थानीय जूनियर हाईस्कूल ,दरगाह के मैदान में स्थित प्राथमिक विद्यालय न.1,मदरसा दारुल उलूम सरकारें आसी,सरस्वती शिशु मन्दिर किला के पोखरा, सहकारी संघ मोहल्ला मिल्की, प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप, हजरत आसी जूनियर हाईस्कूल मोहल्ला भिखपुरा आदि बूथों पर गईं तथा वहां की कमियों को देखा और नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अताउल्लाह खां को मतदान के समय सभी बूथों पर बेहतर साफसफाई कराने के साथ ही जेनेरेटर एवं मेज व कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.उनके साथ नायब तहसीलदार रजनीश कुमार, वरिष्ठ लिपिक अताउल्लाह खां भी थे.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट