राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सभी विजेता बच्चे मंडल स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
बलिया. मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी 2023 को डैफोडिल इंटरनेशनल स्कूल, बसंतपुर, बलिया में प्रातः 10 बजे से किया गया.

मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उक्त अवसर पर मुख्य विषय वैष्विक कल्याण के लिए वैष्विक विज्ञान थीम पर आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी ने जिले के विभिन्न विद्यालय के कक्षा 09 व 11 वीं तथा पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राएं अपने प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किए, जिसमें से जनपद स्तर पर 15 विज्ञान मॉडल का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया.

निर्णायक मंडल में प्रवीण पाण्डेय, डॉ आफताब आलम, सुनील कुमार, वैभव राय, अविनाश पाण्डेय , आशुतोष कुमार सिंह तोमर आदि शामिल रहे.
जनपद स्तर पर चयनित में बच्चे सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मण्डल स्तर के आयोजन में प्रतिभाग करेंगे. साथ ही मण्डल स्तर पर 10 छात्र चयनित होकर राज्य स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे, जहाँ उन्हें मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राची सिंह को 3000, द्वितीय स्थान प्रशांत कुशवाहा को 2000,तृतीय स्थान अनन्या सिंह को 1000 रुपये तथा अन्य चयनित सानिध्य कुमार सिंह, पूरव सिंह, अभिज्ञान तिवारी, परिधि सिंह, नितेश, आर्यन, रंजीत कुमार , कृष्ण चौधरी, रितिका राय सहित कुल 15 को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह के साथ दिया गया. जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने तथा अध्यक्षता डॉ प्रतिभा त्रिपाठी पूर्व प्राचार्या एस सी कॉलेज ने किया. कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, राजकीय इंटर कॉलेज, भरौली इंटर कॉलेज, इन्विट्स इंटरनेशनल स्कूल, सनबीम स्कूल, सेवा सदन स्कूल कथरिया, एम एन बी स्कूल आदि से प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभागिता रही. कार्यक्रम को नितेश उपाध्याय सफल बनाने में डैफोडिल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल साइमंड रसद, प्रबंधक नुरीन जमाल, एम डी जमाल के साथ ही सभी शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट