नौ दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ का हुआ समापन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लीलकर में हुआ परमहंस गंगाधर शास्त्री की मूर्ति का अनावरण

सिकन्दरपुर (बलिया). तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव में श्री श्री 1008 परमहंस गंगाधर शास्त्री जी महाराज के मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित 9 दिवसीय श्री पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ का समापन 18 फरवरी दिन शनिवार को भव्य भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. आयोजित भंडारे में क्षेत्र के हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.

बताते चलें कि 10 फरवरी 2023 से चल रहे नौ दिवसीय श्री पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ के तहत कलश यात्रा, वेदी पूजन, भागवत महात्म्य, कपिल परीक्षित जन्म, शुक्रदेव आगमन, सृष्टि वर्णन, कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र पुरंजनोख्यान, भारत चरित्र, अजामिलोपाख्यान, नरसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र उद्धार, वामनावतार, रामवतार, कृष्ण जन्म, श्री कृष्ण बाल लीला, माखन लीला, गौचारण, गोवर्धन पूजन, रुक्मणी विवाक, सुदामा चरित्र, द्वारका लीला, नयावोश्वर संवाद, काली धर्म व परीक्षित मोक्ष कथा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के हजारों धर्मावलंबियों ने सनातन धर्म के निमित्त महायज्ञ का लाभ उठाया.

गुरुवार को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव ने संयुक्त रूप से मूर्ति का अनावरण कर चल रहे महायज्ञ में क्षेत्रवासियों के अमन, चैन व खुशहाली की कामना की. इस दौरान मुख्य रूप से अरविंद राय, मंजय राय, जितेंद्र राय, राकेश राय, अयोध्या मिश्रा, मुन्ना राय, कन्हैया वर्मा, कुशेश्वर मिश्रा, जसवंत राय, काशीनाथ राय, फुन्नु राय, अयोध्या तिवारी, संजय राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान रमाशंकर वर्मा, दया चौधरी, पंकज राय, रामेश्वर यादव, भीष्म राय, बच्चा राय, सुधीर राय, टून जी राय आदि लोग उपस्थित रहे.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट