मंदिरों के नवनिर्माण के साथ पुराने मंदिरों में पूजा-पाठ सदैव होना चाहिए -स्वामी हरिहरानंद जी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया, बलिया. गाँव में नये मंदिर स्थापना के साथ नागरिकों को यह भी जिम्मेदारी रखनी चाहिए कि पुराने मन्दिर में समय से पूजा-पाठ व वर्ष में विभिन्न प्रकार के आध्यात्मिक अनुष्ठानों का कार्यक्रम चलता रहे. संकीर्तन, श्रीरामचरितमानस, हनुमान चालीसा अथवा अन्यान्य वैदिक अनुष्ठानों से गाँव के प्रत्येक नागरिक को सुख,संवृद्धि और अच्छे संस्कार प्राप्त होता है.

उक्त आध्यात्मिक प्रवचन देश के माने-जाने संत स्वामी हरिहरानंद जी के है जो विगत दिन देर शाम पांच दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचण्डी महायज्ञ में नव निर्मित माँ दुर्गा जी के प्राणप्रतिष्ठा कर ग्राम कर्णछपरा (शिवमंदिर) पर हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि किसी भी यज्ञ अथवा धार्मिक अनुष्ठानों से प्रकृति व वायुमण्डल का सुद्धिकारण होता है और अन्तन कोटि के देवी-देवताओं को भी ऊर्जा प्राप्त होती है. स्वामी जी ने कहा कि व्यक्ति हरि नाम संकीर्तन के द्वारा अपने सुख, संवृद्धि, निरोग काया और सम्पूर्ण इच्छाओं की पूर्ति कर सकता है. अपने प्रवचन में विभिन्न गांवों ने संकीर्तन के घटते स्वरूप से आहत स्वामी हरिहरानंद जी घोषणा किया कि वे 17 फरवरी से अपने भोजन का परित्याग कर देगें. स्वामी जी के इस घोषणा उपस्थित सैकड़ो धर्मानुरागी भक्त मर्माहत हो उठे और दोनों हाथ उठा कर स्वामी जी से याचना किया कि वे ऐसा संकल्प न लें. ग्रामीणों ने मन्दिर पर फिलहाल सवा महीना का संकीर्तन करने का संकल्प लिया.

इससे पूर् पांच दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचण्डी महायज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर स्वामी हरिहरानंद जी ने वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच अपने अगूँठे से माता का अभिषेक कर प्राणप्रतिष्ठा किया और माता का नामकरण “हरेश्ववरी भवानी” किया ।इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं0 सुदामा दुवे,घनश्याम मिश्र,ददन पाण्डेय,सुभाष उपाध्याय, राघवेंद्र पाण्डेय,विश्वनाथ मिश्र,पवन तिवारी,श्रीराम दुवे,कमलेश दुवे,अंकित पाण्डेय तथा प्रशांत मिश्र ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया तथा यज्ञ के यजमान रामाधार सिंह, शैलेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र गुप्ता,श्यामदेव सिंह,अनिल सिंह,उपेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह पप्पू, शनि सिंह,अशोक सिंह, संजीव सिंह,राजकुमार ठाकुर,अरविंद सिंह,संजीव सिंह,काशीनाथ सिंह,राजकुमार बारी, नागेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,रमेश सिंह,उमेश सिंह झुन्नू सिंह,महीप सिंह, ब्रजेश सिंह, तथा आर डी सर सहित 26 यजमानों ने आध्यात्मिक अनुष्ठान की पूर्ति की.

माँ हरेश्ववरी भवानी के प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व प्रधान संजय सिंह चौहान, अमर सिंह,धनंजय सिंह,राजू सिंह वकील, विजय सिंह, अनीश सिंह, बबलू सिंह , हाथी सिंह, तथा रमेश सिंह आदि हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. उपस्थित समूह द्वारा माता हरेश्ववरी भवानी के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया .
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट