बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, कारोबार के लिए मिलेगी सब्सिडी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. स्थानीय कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय पर जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र बलिया के तरफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत रेवती के जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजकुमार पाण्डेय एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख पदुमदेव पाठक ने संयुक्त रूप से दीप‌ प्रज्वलित कर किया. बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, कारोबार के लिए मिलेगी सब्सिडी.

उक्त बातें जिला उद्योग केंद्र बलिया के सहायक प्रवन्धक हरिशंकर यादव भूमि विकास बैंक बांसडीह के अखिलेश यादव, जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट से जीवन ज्योति, जिला सरकारी बैंक बलिया के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने विस्तार से अपने अपने विभाग के योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि लग्न , मेहनत से व्यवसाय होता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिले के 18 से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक, युवतियां को कारोबार करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि रेडीमेड, वस्त्र निर्माण, आटा चक्की, सरसों तेल निर्माण, बेकरी, नमकीन निर्माण, टेण्ट हाउस, जन सुविधा केन्द्र, फर्नीचर निर्माण, सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, आयरन फैब्रीकेशन, प्रिंटिंग प्रेस, पेपर कप प्लेट निर्माण, मिठाई निर्माण, मोबाईल रिपेयरिंग, आटो मोबाईल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग आदि कारोबार की स्थापना करने व संचालन करने वालों के लिए यह सुविधा दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत संबंधित वेब साइट पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं जिसमें उनको विभाग द्वारा परियोजना लागत का 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी. 18 वर्ष से ऊपर जूनियर हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक, युवतियां प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें उनको विभाग द्वारा परियोजना लागत का 15 से 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी. थाना रेवती के महिला सिपाही अमृता द्विवेदी ने 1090,112, एवं साईबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक किया.
समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में राजेश तिवारी, डा राजेश्वर तिवारी, संजय तिवारी, शिवम्,गजाधर चन्द्रशेखर, अमित पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहे. ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में आयें लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट