हल्दी, बलिया. विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत रेपुरा स्थित बाजार में शुक्रवार को चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना गया. इस दौरान जिले से आये नोडल अधिकारी के सामने आवास, पेंशन, राशनकार्ड का मुद्दा छाया रहा.
जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रेपुरा के ग्रामीणों की समस्या सुना, इस दौरान नोडल अधिकारी ने जनता से सीधे रुबरु होकर ग्राम सभा के विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली. पूछा कि आवास पेंशन आदि योजनाओं के लिए कोई पैसा तो नहीं मांग रहा है. जो समस्याएं सामने आई तुंरत मौके मौजूद संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल यादव, ग्राम प्रधान मोती लाल चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी रवि शंकर यादव के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
रिपोर्टर:-आरके