Front Page: न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले ballialive.in विजिट करें.

BREAKING NEWS

  • बैरिया तहसील में ग्रीन फील्ड परियोजना के निर्माण हेतु बैनामे की प्रक्रिया शुरू

बलिया. उप जिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा ने बताया है कि गाजीपुर से बलिया मांझी घाट ग्रीन फील्ड परियोजना के निर्माण हेतु क्रय किए जाने वाले तहसील बैरिया के कुल 16 ग्रामों में बैनामे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तहसील प्रशासन द्वारा काश्तकारों को बैनामा कराने हेतु ई-रिक्शा तथा बोलेरो आदि वाहनों से लेकर आया जा रहा है . कुल 16 ग्रामों के काश्तकारों को यदि बैनामे से संबंधित कोई भी समस्या होने पर उपजिलाधिकारी बैरिया, तहसीलदार बैरिया, नायब तहसीलदार बैरिया से संपर्क कर उस समस्या का निस्तारण किया जा रहा है. तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र में जाकर काश्तकारों से वार्ता कर उनको बैनामा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तहसील बैरिया के अंतर्गत कुल रकबा 124 हेक्टेयर भूमि क्रय की जानी है जिसमें लगभग 16.5 हेक्टेयर सरकारी भूमि का पुनर ग्रहण व प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा 15.5 हेक्टेयर भूमि काश्तकारों से क्रय करके बैनामा कराया जा चुका है जिसमें से अब तक 350 काश्तकारों से भूमि क्रय की जा चुकी है, जिसमें से अब तक 300 काश्तकारों का भुगतान किया जा चुका है तथा शेष काश्तकारों का भुगतान भी यथाशीघ्र कर दिया जाएगा. सभी 16 गाँवो मे बैनामे की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

  • चालक की अचानक तबीयत बिगड़ी मौत
    दुबहर, बलिया.स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कछुआ में एक व्यक्ति के यहां बिहार का ड्राइवर 4 दिनों पहले आया था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिवार के सदस्यों ने उसे निजी चिकित्सालय ले गए जहां कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कछुआ निवासी आलोक सिंह पुत्र स्वर्गीय सूर्य देव नारायण सिंह के यहां 4 दिन पहले चपही थाना राजनगर मधुबनी बिहार निवासी संजीव मंडल पुत्र स्वर्गीय राज मूर्ति मंडल गाड़ी चलाने के लिए आया था. रविवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसे आलोक सिंह निजी चिकित्सालय ले गए. सुधार न होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .इसकी जानकारी उसके परिवार को दिया गया. पीएम के पश्चात उसके परिवारजन शव बिहार लेकर चल गए.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट 

CRIME DIARY

  • चालक की अचानक तबीयत बिगड़ी मौत
    दुबहर, बलिया.स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कछुआ में एक व्यक्ति के यहां बिहार का ड्राइवर 4 दिनों पहले आया था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिवार के सदस्यों ने उसे निजी चिकित्सालय ले गए जहां कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कछुआ निवासी आलोक सिंह पुत्र स्वर्गीय सूर्य देव नारायण सिंह के यहां 4 दिन पहले चपही थाना राजनगर मधुबनी बिहार निवासी संजीव मंडल पुत्र स्वर्गीय राज मूर्ति मंडल गाड़ी चलाने के लिए आया था. रविवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसे आलोक सिंह निजी चिकित्सालय ले गए. सुधार न होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .इसकी जानकारी उसके परिवार को दिया गया. पीएम के पश्चात उसके परिवारजन शव बिहार लेकर चल गए.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट 

NEWS SHORTS  

  • विद्युत खंभों पर तार न लगाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
    बाँसडीह, बलिया. बाँसडीह बेरुआरबारी सुखपुरा मार्ग स्थित अंबेडकर प्रतिमा से लेकर रामलाल गुप्ता के मकान तक लगभग दो सौ पचास मीटर तक सड़क के दोनों किनारों तक विधुत खम्भो पर बिजली के तार नही लगाये जाने के कारण स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर बाँसडीह नगर पचायत के पूर्व सभासद अवनीश पांडेय चिंटू के नेतृत्व में स्थानीय लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक केतकी सिंह से मिला और उनको समस्याओ से सम्बंधित पत्रक सौपा.स्थानीय लोगो की समस्या की गम्भीरता को देखते हुये विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने विधुत विभाग के अधिकारियों से बात की और तत्काल विधुत खम्भो पर तार लगाये जाने का निर्देश दिया.पूर्व सभासद अवनीश पांडेय ने बताया कि विधुत खम्भो पर तार न होने के कारण स्थानीय लोगो को दूर से केबल का तार लगाना पड़ रहा है और सबसे बड़ा जोखिम यह है कि दोनों सड़क के बीच से तार ले जाने के कारण बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विधायक केतकी सिंह को पत्रक सौंपने वालो में पिण्डहरा प्रधान रंजन पांडेय,पूर्व सभासद श्रवण पांडेय,मनबोध राजभर,सुरेंद्र पांडेय,भुनेश्वर बाबा सहित आदि लोग शामिल रहे.
    रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
  • छात्र नेता मनोज दुबे के निधन पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने जताया शोक 

बलिया. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर नौजवानों की पहचान टीडी कालेज के पूर्व महामंत्री मनन दुबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया.

संगठन के कैंप कार्यालय आनंदनगर पर आयोजित शोक सभा उपस्थित वक्ताओं ने मनन दुबे के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया.
प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि बहुत ही कम समय में मदन दुबे जनपद सहित प्रदेश में एक अलग पहचान बना ली थी. यह सब के सुख दुख में शामिल होने का काम करते थे. उनके निधन से ब्राह्मण समाज सहित पुरे जनपद में एक अपूरणीय क्षति हुई है . शोक सभा को चंद्रशेखर उपाध्याय, नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी, दया शंकर तिवारी, ओम प्रकाश पांडे , रिंकू दुबे, विष्णु कुमार मिश्र, सत्येंद्र पांडे, अवनीत तिवारी, अमरनाथ तिवारी, प्रियंवद दुबे, राजू दुबे, जितेंद्र तिवारी, पप्पू मिश्र, श्रीप्रकाश तिवारी सहित तमाम पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

  • दीक्षांत समारोह 23 फरवरी को

संयोजकों के साथ कुलपति ने ली तैयारी बैठक

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 23 फरवरी को आयोजित है.
इस संबंध में कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की तैयारी बैठक मंगलवार को कुलपति सभागार में हुई.
कुलपति के निर्देश के क्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुल 50 समितियों के संयोजकों से तैयारी के संबंध में वार्ता की.
उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सभी संयोजक अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से काम में लग जाए.


इस बार दीक्षांत समारोह पर राजभवन के निर्देश पर 20 फरवरी से लेकर कई प्रतियोगिता, वाद-विवाद समेत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. दीक्षांत समारोह को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की साफ-सफाई पर भी चर्चा की गई.
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो वंदना राय, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो मुराद अली, डॉ राजकुमार, डॉ मनोज मिश्र, प्रो.सौरभ पाल, डॉ. संतोष कुमार, एनएसएस समन्वयक डा. राजबहादुर यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ.अवध बिहारी सिंह, डॉ अनु त्यागी, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, अजीत सिंह श्रीमती बबीता सिंह, एमएम भट्ट, डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य, कपिल कुमार त्यागी आदि लोग उपस्थित थे.
डॉ सुनील कुमार की रिपोर्ट

  • जे एन सी यू के प्रतिभागियों ने जौनपुर युवा महोत्सव में की भागीदारी

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी. छात्र छात्राओं ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में दो (12 और 13 जनवरी, 2023) दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भागीदारी की.

जिसके अन्तर्गत सोलो क्लासिकल म्यूजिक (शास्त्रीय एकल गायन)- द्वितीय स्थान, लाइट सोलो म्यूजिक (एकल सुगम संगीत)- द्वितीय स्थान, फोक ग्रुप संगीत- तृतीय स्थान, माइम- तृतीय स्थान, वाद विवाद में प्रवीण और वैभव ने सान्तवना पुरस्कार प्राप्त किया. प्रतिभागियों द्वारा सोलो क्लासिकल म्यूजिक में आनंद जी वर्मा द्वितीय स्थान, लाइट सोलो म्यूजिक में भी आनंद जी वर्मा द्वितीय स्थान, फोक ग्रुप संगीत में अमरेश यादव एण्ड ग्रुप तृतीय स्थान तथा माइम में क्रमानुसार संगीता तिवारी, रिमझिम, गीता, संगीता शर्मा, पुजा गुप्ता, अनिष कुमार रहें।टीम के साथ कनीज़ फ़ातिमा, हेमन्त कुमार सैनी और डॉ संतोष कुमार तिवारी प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ रहे. इस प्रतियोगिता की कोआर्डिनेटर डाक्टर प्रियंका सिंह ने खुशी जाहिर की और निदेशक शैक्षणिक डाक्टर पुष्पा मिश्रा सहित शिक्षकगण और कर्मचारियों ने बधाई दिया.
महोत्सव की समस्त प्रतियोगिताओं में काशी विद्यापीठ वाराणसी प्रथम, पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वितीय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तृतीय और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया चतुर्थ स्थान पर रहा.
विनय कुमार की रिपोर्ट

  • डॉक्टर हरेंद्र नाथ यादव चुने गए माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष
    रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज बंधुचक पर हुई बैठक
     

    दुबहर, बलिया . माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बलिया इकाई के चुनाव के लिए रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज बंधुचक बलिया के प्रांगण में सोमवार की देर शाम तक अध्यक्ष राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई जिसमे मुख्य अतिथि डॉ सुखनंदन मिश्रा प्रदेश महामंत्री एवं निर्वाचन अधिकारी अतुल दुबे एवं राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ हरेंद्र नाथ यादव जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे, नितीश शेखर उपाध्यक्ष, विनोद कुमार शर्मा महामंत्री, विद्याशंकर पाठक जिला मंत्री, योगेंद्र प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष, के के मल्होत्रा केंद्रीय सदस्य और चंद्र प्रकाश यादव सदस्य निर्वाचन में जनपद बलिया के लिए जिला कार्यकारिणी हेतु सर्वसम्मति से किया गया जिसमे महाविद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण, मानदेय शिक्षक विशेष रूप से उपस्थिति रहे . मौके पर मुख्य रूप से नवीन कुमार ,विजय शंकर यादव हर्ष, गणेश कुमार, शीला देवी नीलू देवी, सुभद्रा देवी ,मंजू देवी, रविंद्र नाथ यादव उपस्थित रहे .
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

  • अरुण कुमार बने तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष

सिकंदरपुर, बलिया. उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में तहसील इकाई का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ. तहसील सभागार में आयोजित उक्त चुनाव में तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों ने भाग लिया.
इसमें अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए चुनाव सम्पन्न कराया गया. जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष व लेखाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ.
अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिंह और डॉक्टर सुनील कुमार के बीच हुए कांटे की टक्कर में अरुण कुमार सिंह चार मतों से विजई घोषित हुए. बता दें कि उक्त कुल पड़े 42 मतों में से दो मत अवैध घोषित हुए जबकि 40 वैध मतों के सापेक्ष विजई प्रत्याशी को 22 मत मिले. इस प्रकार अरुण सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को चार मतों से शिकस्त दी. उधर मंत्री पद के लिए हुए चुनाव में प्रदीप कुमार ने 22 मत प्राप्त कर इंद्रजीत कुमार को तीन मतों से पराजित किया. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विनय प्रकाश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के एहतेशाम, उपमंत्री पद के लिए अमर नाथ, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण मौर्या लेखाध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित किए गए. चुनाव प्रतिनिधि के रूप में जिला मंत्री मुन्ना राम, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव और जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष नृपेंद्र मौर्या मौजूद रहे.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट