बलिया LIVE NEWS SHORTS 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • न्यायाधीशों ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

बलिया. उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा एवं सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा जिला कारागार बलिया का औचक निरीक्षण किया गया.
दौरान निरीक्षण नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव एवं सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा किशोर बैरक सहित समस्त बैरकों का निरीक्षण कर, बंदियों से वार्ता किये.वार्तालाप के दौरान बंदियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया. निरीक्षण के दौरान जेल अपील के सम्बन्ध में भी पूछंताछ की गयी, प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी दोषसिद्ध बन्दियों द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील दाखिल कर दी गयी है.

  • सैकड़ों गरीबों को ओढ़ाया कम्बल
    सिकंदरपुर, बलिया. बीते एक पखवारे से पड़ रही कड़ाके की ठंड से सभी लोग परेशान हैं.इसमें सबसे बुरा हाल गरीबों का है. हालांकि शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. सुबह के घने कोहरे के बाद पूर्वाह्न 11 बजे खिली तेज धूप का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया लेकिन धूप के साथ पछुआ हवा का झोंका गलन बढ़ने का भी संकेत देता रहा. गरीब, मजबूर और निराश्रितों के लिए आफत बनी ठंड से बचाने के लिए मानव कल्याण परिषद ने तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा लीलकर में सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराया.इस दौरान वृद्ध, विकलांग, गरीब, असहाय, बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने संस्था प्रमुख और सदस्यों को साधुवाद दिया. परिषद के अध्यक्ष भागवत शरण दुबे ने कहा कि गरीबों और वंचितों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है. इस मौके पर धनंजय मिश्रा, चंद्रमोहन मिश्रा, नमन मिश्रा, विश्राम मिश्रा, रविंद्र शर्मा, विजय वर्मा, राजकुमार वर्मा, राजेश शर्मा, प्रेमशंकर राय, रितेश वर्मा, जनार्दन यादव, सुमंत सिंह, नीरज दुबे आदि रहे.आभार पुष्कर राय मोनू ने व्यक्त किया.

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

  • युवा अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्त करें: विद्यासागर

युवा हवा बनें तूफान नहींः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
दो दिवसीय युवा महोत्सव के विजेता हुए पुरस्कृत
युवा महोत्सव में युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कार वितरण किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि युवा मन से होता है उन्हें अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्ति करना चाहिए तभी सही दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में एक दूसरे की संस्कृति और संस्कार को जानने का मौका मिलता है. आज युवा सोच के चलते ही दुनिया हमारे सामने नतमस्तक होती है.
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि अन्य देश बने और मिट गये लेकिन युवाओं की सोच और संस्कृति के बल पर हमारा देश बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि युवा हवा की तरह बनें तूफान की तरह नहीं, तूफान विनाश की ओर ले जाता है. कहा कि महोत्सव में ठंड और विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता हुई. इसमें ठंड हारा और विद्यार्थियों की जीत हुई.


इसके पूर्व स्वागत गीत और कुलगीत विद्यार्थियों द्वारा किया गया.संचालन नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र, डॉ नितेश जायसवाल, कार्यक्रम की रिपोर्ट आयोजन सचिव डॉ गिरधर मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.राकेश यादव ने दिया.
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. अजय द्विवेदी,अविनाश पार्थीडीकर, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो.देवराज सिंह, प्रो.प्रदीप कुमार, डॉ सुरेश पाठक, प्रो. बीडी शर्मा, डा रसिकेश, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ संजीव गंगवार, डॉ मनीष गुप्ता,डॉ सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ द्विव्यंदु मिश्र, डॉ अमित वत्स, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चंंदन सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ एसपी तिवारी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ विनय वर्मा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, सोनम झा, आलोक दास आदि उपस्थित रहे.
डॉ सुनील कुमार की रिपोर्ट

  • IRCS ने कारागार बंदियों में वितरण की राहत सामग्री
    रेड क्रॉस सोसाइटी को जेलर बोले धन्यवाद
    बलिया. परोपकार और सेवा का मूल्य तभी होता है जब वह सही व्यक्ति को दिया जाय.
    शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन एवं आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया डॉ जयंत कुमार तथा जेलर राजेन्द्र सिंह द्वारा जिला कारागार में (60) बंदियों को इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के सौजन्य से कंबल वितरण किया गया.डॉ जयंत कुमार ने कहा कि कड़ाके की ठंढ़ और गलन में कैदियों के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है, जिससे ठंढ़ से उनकी बचाव की जा सके. रेड क्रास लगातार ही की मदद कर रही है और आगे भी यह जारी रहेगा.
    जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्र ने कहा कि सच्ची मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है.
    संस्था लगातार जरुरतमंदों की सेवा कर रही है.
    अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजय यादव ने कहा है कि रेड क्रास सोसायटी जरुरतमंदों की हमेशा मदद कर रही है.
    जेलर राजेन्द्र सिंह ने रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारियों, अधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को धन्यवाद दिया.
    इस अवसर पर डिप्टी जेलर अमर सिंह, रीना तिवारी, जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, शशिकांत ओझा, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, मंटू, डॉ नसीम, फार्मासिस्ट एवं अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
  • कृषकों को उर्वरक का विक्रय आधार एवं खतौनी के आधार पर हो- जिला कृषि अधिकारी

बलिया. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कृषकों को उर्वरक का विक्रय, आधार एवं खतौनी के आधार पर की जाय एवं एक कृषक को एक बार में 2-3 बोरी से अधिक उर्वरक का वितरण न की जाय. जिससे अनुपातिक रूप से सभी कृषकों को आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. जनपद के कतिपय कृषकों द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अनावश्यक रूप से यूरिया के साथ अन्य उत्पाद की भी टैगिंग की जा रही है. ऐसी स्थिति में कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत प्राप्त होती है तो आपके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. सभी उर्वरक बिक्रेता उर्वरक ब्रिकी करते समय उर्वरक ब्रिकी पर्ची अनिवार्य रूप से जारी की जाय तथा सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि एक साथ उर्वरक क्रय न करके आवश्यकतानुसार उर्वरक क्रय कर प्रयोग करे जिससे सभी कृषकों को आवश्यतानुसार उर्वरक उपलब्ध करायी जा सके.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट