बांसडीह: अवैध बालू लदी ट्रैक्टर और ट्रक सहित 22 वाहनों पर हुई कार्रवाई

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह, बलिया. मुख्यमंत्री का फरमान होते ही बांसडीह तहसील प्रशासन अलर्ट,अवैध लाल बालू लदी टैक्टर , ट्रक सहित 22 वाहनों पर हुई कारवाई. एसडीएम दीपशिखा सिंह, सीओ प्रीति त्रिपाठी ,कोतवाल राजीव कुमार मिश्र गुरुवार को सुबह में निकल कर अभियान में जुट गए.

 

शासन के निर्देश का अनुपालन करते अगर देखना हो तो एक बार बलिया जिला के बांसडीह तहसील की तरफ घूम जाइये. मुख्यमंत्री के निर्देश होते ही उक्त तहसील प्रशासन हरकत में आ गया. कहने को महिला एसडीएम दीपशिखा सिंह,और महिला सीओ प्रीति त्रिपाठी हैं. लेकिन काम के मामले में कोई आलस नहीं.

 

उप जिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा ने कहा कि उमस भरी गर्मी में लोग जैसे – तैसे घर से अपने काम में निकल रहे हैं. सड़कों पर जाम लग जा रहा है. इतना ही नहीं अवैध बालू से लदी ट्रकों ,ट्रैक्टरों द्वारा सड़क जाम हो जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार अवैध खनन,अवैध स्टैंड , पर कार्रवाई चल रही है.
दरअसल प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित बलिया जिला बिहार राज्य के तीन तरफ से घिरा हुआ है. सदर तहसील के दक्षिण ओर गंगा नदी उस पार बिहार बक्सर , आरा , बांसडीह तहसील के उत्तरी तरफ सरयू नदी उस पार सीवान,गोपालगंज जिला पड़ता है।पूरब में बैरिया तहसील के माझी उस पार छपरा, सारण (बिहार ) जिला है. ऐसे में बांसडीह तहसील प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहता है ताकि कोई शिकायत न मिले. उसी के मद्देनजर गुरुवार की सुबह ही एसडीएम दीपशिखा सिंह ,कोतवाल राजीव कुमार मिश्र सड़क पर निकल गए. वहीं अवैध बालू लदी ट्रेक्टर, ट्रकों को पकड़ कर कार्रवाई कर दी गई. एसडीएम ने कहा कि यह कार्यवाही अनवरत चलेगी. संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है.

 

 

बिहार सरहद होने के चलते लगातार हो रहा फ्लैग मार्च
ऐसे तो पुलिस प्रशासन चुनाव के दौरान से ही पूरी तरह सतर्क है. लेकिन बांसडीह पुलिस शाम को रोज फ्लैग मार्च में जुट जाती हैं. जिसका नेतृत्व सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी तथा इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र करते हैं. जिसमें पुरुष ,महिला कांस्टेबल एक साथ कतार बद्ध होकर चलते हैं मानो चुनाव का समय चल रहा है.  सीओ प्रीति ने कहा कि पुलिस शासन के मंशानुरूप क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है. कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि कानून के साथ मजाक बर्दाश्त नही किया जायेगा. हमारे उच्चाधिकारियों का आदेश सर्वोपरि है.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)