मांझी रेल पुल पर ट्रेन से कटकर एक युवती और युवक की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बकुल्हा मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच मांझी रेल पुल पर ट्रेन से कटकर एक 20 वर्षीय युवती व 24 वर्षीय युवक की मौत शुक्रवार को दोपहर हो गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने लावारिस शव के रूप में दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

युवक आसमानी रंग का जींस काली चड्डी व आसमानी रंग का शर्ट पहने हुए हैं वहीं युवती काले रंग की टॉप व पीला छिटदार लेगिज पहन रखी थी. दोनों ट्रेन से एक साथ कैसे कटे इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने ऐसी आशंका व्यक्त की कि दोनों प्रेमी युगल होंगे जो सामाजिक बंदिशो के चलते आत्महत्या कर ली होगी. तो कुछ लोगों का कहना है कि ये लोग ट्रेन से गिरने से मर गए हों. वहीं कुछ लोग इस घटना में हत्या की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं. जितनी मुंह उतनी बात घटना स्थल पर सुनने को मिल रहे थे. बकुल्हा स्टेशन मास्टर पी0आर0 पटेल ने बताया कि अप सद्भावना एक्सप्रेस लगभग डेढ़ बजे माझी की तरफ से आई है. संभवत उसी ट्रेन से दोनों युवक, युवती कट गए हैं. जबकि एसएचओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि दोनों के पास तलाशी लेने पर पहचान का कोई प्रमाण पत्र उनके जेब से नहीं मिला है. इससे लगता है कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है.

दोनों मृतकों का शव लावारिस स्थिति में पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पहचान के लिए दोनों का शव चांद दियर पुलिस चौकी में रखा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों का पहचान नहीं हो पाई थी. क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)