डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की हुई बैठक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित लक्ष्य 1500 के सापेक्ष विकास खंडों द्वारा किए गए एम0आई0एस0 के आधार पर संबंधित लाभार्थियों को प्रति शौचालय 12000 रुपये की अनुदान राशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित किए जाने पर विचार किया गया. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में संचालित पानी की टंकियों पर स्वच्छता संबंधी नारों सहित, रंगीन चित्रण का कार्य आई0ई0सी0 मद के कराए जाने पर विचार किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इन पानी की टंकियों पर स्वच्छता संबंधी नारों के अतिरिक्त स्कूल चलो अभियान, कैच द रेन आदि स्लोगन भी लिखा जा सकता है जो कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं. जिलाधिकारी ने सभा में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख ,जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग स्वच्छता के कार्य में विशेष योगदान दे सकते हैं. उन्होंने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के पास ग्राम पंचायत का पैसा आता है. ग्राम प्रधान चाहे तो अच्छा स्कूल बना सकते हैं ,ओपन जिम खोल सकते हैं, खेल के क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं, अपने ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनवा सकते हैं, भजन कीर्तन के सामान खरीद सकते हैं जिससे लोगों का मनोरंजन हो और सांस्कृतिक विकास हो. साथ ही सौर लाइट लगवा सकते हैं. इसके अतिरिक्त जल संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण करवा सकते हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी जो भी कार्यक्रम आते हैं उससे संबंधित कार्य करवाया जा सकता है.

जिला पंचायतराज अधिकारी को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कार्य अभी तक समय से पूरा नहीं हुआ है. इस संबंध में उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आदेश दिया और साथ ही इससे संबंधित प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा. इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थित थे.

 

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक

बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार, हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में 25 अप्रैल को 3:30 बजे ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मईको व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी.

बैठक में 14 मई को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी. हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, बलिया एवं सिविल जज (सीनियर डिविजन)/प्रभारी सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें. साथ-ही अपने मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें.

बैठक में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, प्रबंधक लीड बैंक राज कुमार पाण्डेय, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक रोहित कुमार गौड़, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक शिव कुमार सिंह, इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक अमीत कुमार सिंह, बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक अनिश कुमार, यूको बैंक के सहायक प्रबंधक सृजन शोभन, केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार, आई0सी0आई0सी0 बैंक के प्रबंधक बलराम चौबे, बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक अमित कुमार, बड़ौदा यू0पी0 बैंक-। के प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता, बड़ौदा यू0पी0 बैंक- ।। के प्रबंधक मुन्ना कुमार सिंह, आई0डी0बी0आई0 बैंक के प्रबंधक राजेश एवं भारतीय दूर संचार विभाग के अधिकारी जी0सी0 वर्मा उपस्थित रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)