स्मार्टफोन पाकर पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स का खिला चेहरा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. ससना बहादुर स्थित फतेहबहादुर सिंह शिवशंकर सिंह महाविद्यालय में सोमवार को प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बीए तृतीय वर्ष के 273 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित स्थानीय तहसील के नायब तहसीलदार दीपक सिंह व विद्यालय प्रबंधक एवं उपप्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू एवं विवेक कुमार परिहार द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया. स्मार्टफोन मिलने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे. इस दौरान वे बेहद प्रसन्न नजर आए.

मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए दिया जा रहा है. विद्यालय प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने बताया कि सरकार को 211 बच्चों की सूची भेजी गई थी जिसमें अभी सिर्फ 152 बच्चों के लिए स्मार्ट फोन मिला था.
जिसे सोमवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में वितरित किया जा रहा है. कहा कि सरकार की मंशा सभी छात्रों को तकनीकी स्तर पर मजबूत बनाने की है. कोरोना काल में आनलाइन कार्य के महत्व को सभी जान व समझ चुके हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसकी महत्ता समझाते हुए स्मार्ट फोन का सदुपयोग करने का आह्वान किया.

स्मार्ट फोन पाने वालों में अब्दुल शाहिद, अंकित कुमार, इम्तियाज अहमद, प्रतिमा, आफरीन खातून, अंजली कुमारी, अनुपमा सिंह, फलक खां, कंचन कुमारी, मधु मिश्रा, निधि साहनी, निधि यादव, निशा मौर्या, पूजा, रीना यादव, सविता चौहान, तंजीद आलम, प्रेमचंद गोंड, राहुल कुमार सिंह, शिवम तिवारी सहित अन्य बच्चो को स्मार्टफोन वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम में अजय कुमार दूबे, शुभम सिंह परिहार, जमील अंसारी आदि उपस्थित थे.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)