भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक धूम-धाम से मनाया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़, बलिया. क्षेत्र के नगवा गांव स्थित आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर रविवार को श्री संघ के तत्वावधान में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक धूम-धाम से मनाया गया. श्री संघ के संरक्षक पं० जयगणेश चौबे जय कांताचार्य ने भगवान का पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ कराई. जिसमें 80 किलो गुलाब की पंखुड़ियों को आरती लगाकर भगवान को अर्पित किया गया.

जन्मोत्सव के पूर्व सुबह में गाजे- बाजे के साथ राम, लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न चारों भाइयों की मनोहारी झांकी रथ पर सजा कर गाजे-बाजे के साथ पूरे क्षेत्र में घुमाई गई. शोभा यात्रा में सैकड़ों मोटरसाइकिल,घोड़े,ऊंट शोभा बढ़ाने के लिए काफी थे. रास्ते में जगह- जगह लोगों ने फूलों की वृष्टि की. इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा.

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध तबला वादक आदित्य पाठक के नेतृत्व में वाराणसी की गायिका आराधना सिंह, बलिया के काशीनाथ ठाकुर, विजय बहार,सहित अनेकों कलाकारों ने राम की भजन, सोहर एवं देवी गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब आनंदित किया.

इस दौरान श्री संघ के अध्यक्ष अरुणेश पाठक ने कलाकारों एवं अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन अजय कुमार, चंद्रप्रकाश पाठक, कृष्णकुमार पाठक, लल्लन तिवारी, भुनेश्वर पासवान, अंजनीलाल चौबे, जागेश्वर मितवा, लालू पाठक, अनिल पाठक, मनोज पाठक, परमात्मानंद तिवारी, विनोद गुप्ता, अवधकिशोर पाठक, सुरेंद्रनाथ चौबे, रमन पाठक आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)