युवाओं को तकनीक से जुड़कर समय का सदुपयोग करना चाहिए- एसडीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. एसडीएम बांसडीह सीमा पाण्डेय ने कहा कि तकनीक से जुड़कर समय का सदुपयोग युवाओं को करना चाहिए. इस कार्य में सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन दिया जा रहा है जो तकनीक क्षेत्र में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है.  गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण के दौरान एसडीएम ने यह बात अपने उद्बोधन में कही.

एसडीएम ने कहा कि परिश्रम के बल पर ही सफलता प्राप्त होती है. ऐसे में आप सभी सार्थक दिशा में कठिन परिश्रम करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा की तपस्या या साधना को आचरण में लाना ही विधार्थी जीवन का मुख्य कर्म है.

कार्यक्रम दौरान बीए तृतीय वर्ष के 254 तथा बीएड के 96 यानि कुल 350 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम बांसडीह सीमा पाण्डेय, प्रबन्धक अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा प्राचार्या डा. साधना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके किया.
की अध्यक्षता डा.साधना तथा संचालन जितेन्द्र दूबे ने किया.

(रेवतीे संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)